इटारसी। सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के निर्देश पर आज आबकारी बल ने रानीझीरा के जंगल में अवैध मदिरा निर्माण के अड्डे में दबिश दी जिसमें कच्ची शराब के निर्माण के प्रयोजनार्थ ड्रमों और प्लास्टिक के डिब्बों में भरा 4200 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया। कार्यवाही दोपहर 1 बजे से 6 बजे के दरम्यान भीषण गर्मी में कठिन चढ़ाई में की गई है।
दुरूह जंगल की संरचना के कारण ऊंचाई से आबकारी बल को देख आरोपी भाग निकले। आबकारी बल के हाथ 3 संदिग्ध लग गए हैं। सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन ने बताया कि पूछताछ के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना की जाएगी। कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक द्वय राजेश साहू, वसुदेवचार्य त्रिपाठी, आबकारी मुख्य आरक्षक कृष्ण कुमार चौरे, रघुवीर प्रसाद नीमोदा, आबकारी आरक्षक मदन रघुवंशी, राजेश गौर, नर्मदा प्रसाद मेहरा, रामदास द्वारा की गई।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भीषण गर्मी में पहाड़ पर चढ़कर अवैध शराब जब्त की
For Feedback - info[@]narmadanchal.com