इटारसी। रेलवे जंक्शन पर लगे 200 सफाई कर्मचारियों का नवंबर 2019 माह का भुगतान डायनेमिक मेसर्स द्वारा नहीं करने पर महादलित परिसंघ ने स्टेशन अधीक्षक को एक पत्र सौंपकर जल्द से जल्द भुगतान कराने की मांग की है।
महादलित परिसंघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं जिला सफाई सतर्कता समिति के सदस्य मुकेश चंद्र मैना ने एसएस राजीव चौहान से मुलाकात की एवं 200 कर्मचारियों के हस्ताक्षर सहित पत्र सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि डायनेमिक मेसर्स कंपनी ने ईपीएफ, ईएसआईसी एवं नवंबर माह का वेतन नहीं दिया। यह शिकायत पूर्व में भी कर्मचारियों ने स्टेशन अधीक्षक को की थी।पूर्व में 15 दिन का आश्वासन देने के बाद भी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं हो सका। आज 25 दिसंबर को समस्त कर्मचारियों ने पुन: स्टेशन अधीक्षक से बात कर एक हफ्ते की मोहलत दी है। अन्यथा भोपाल डीआरएम के पास इसकी शिकायत दर्ज कराएंगे। यह भी बताया कि हाल ही में इटारसी रेलवे स्टेशन पर सफाई का काम 15-15 दिन के कोटेशन पर कराया जा रहा है जिसका भुगतान कर्मचारियों को समय से नहीं मिल पा रहा है, उनका ईपीएफ एवं ईएसआईसी का शुल्क जमा नहीं किया जा रहा है। जिसकी शिकायत भोपाल डीआरएम एवं जीएम से की जाएगी।
इस अवसर पर महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष राधा मैना, भरत डागोरिया, विक्रम डागोरिया, ब्रजेश कटारे, रोहित अहिरवार, राजेंद्र बडग़ूजर, रजनी डागर, आशा नाहार, गीता बडग़ूजर, गीता पथरोट, ज्योति धौलपुरिया, सीमा महरोलिया, माया लुटारे, अनीता बाई दोरे, मनीता कुलकर्णी, राजेश डागर, संजय बडग़ूजर, शुभम गोदरे, रविन्द्र चौहान, अजय कलोसिया, शिवा महरोलिया, सूरज धौलपुरिया, विक्रम, संजय घावरी, प्रदीप झा, प्रेमलाल मौर्य, रानी मैना,राजकुमार काजले, कमलेश उमरिया, अशोक कुमार,अमित राठौर, अशोक गोदरे, सुनीता गोदरे, मुन्नीबाई कटारे, रेखा सिहोते आदि लोग मौजूद थे।