इटारसी। रविवार को दोपहर में भोपाल रेल लाइन पर नई गरीबी लाइन के पास एक अज्ञात पुरुष का शव मिला है। सिटी पुलिस ने मर्ग कायम का जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रेल लाइन के खंभा नंबर 728/25 और 23 के बीच एक अज्ञात 45 वर्षीय पुरुष का शव मिला है। शव दो हिस्सों में है, अत: पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भोपाल रेल लाइन पर मिला अज्ञात का शव
For Feedback - info[@]narmadanchal.com