इटारसी। अब कृषि उपज मंडी समिति के चुनावों में भी फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रयोग किया जाएगा। अब तक जो किसान मतदाता मंडी समिति के लिए अपने प्रतिनिधि चुनते थे, उनके नाम और पिता का नाम सूचियों में होता था। यह पहली बार होगा जब मंडी चुनाव की मतदाता सूचियां भी फोटोयुक्त हो जाएंगी।
लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह अब कृषि उपज मंडी समिति के चुनावों में मतदाता किसानों की मतदाता सूची फोटोयुक्त बनेगी। मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने किसान मतदाताओं की मतदाता सूची फोटोयुक्त बनाने का निर्णय लिया है। अब तक जो मतदाता सूची थी उसमें केवल किसान का नाम, पिता का नाम होता था। यह पहल दफा होगा जब मंडी समिति के चुनाव में किसान का फोटो भी लगाया जाएगा। मंडी बोर्ड के एमडी फैज़ अहमद किदवई ने मंडी प्रशासन इटारसी को भेजे पत्र कहा है कि किसानों की मतदाता सूची फोटोयुक्त बनाने का कार्य मप्र स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल को राज्य स्तरीय एजेंसी नियुक्त किया है। बोर्ड के एमडी ने जिला निर्वाचन अधिकारी यानी कलेक्टर को कहा है कि दो सप्ताह में कंट्रोल टेबल की जानकारी मंडी बोर्ड को सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में भेजें। इधर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंडी सचिवों को पत्र भेजकर फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए कंट्रोल टेबल की जानकारी मांगी है। इटारसी मंडी सचिव सुनील गौर ने बताया कि चाही गई जानकारी के अनुसार हम तैयारी कर रहे हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मंडी चुनाव : बनेगी फोटोयुक्त मतदाता सूची
For Feedback - info[@]narmadanchal.com