इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय इटारसी में मंगलवार को मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। विद्यार्थियों को लोक सभा निर्वाचन 2019 में मतदान करने के लिए एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए महाविद्यालय प्रागण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उन्हें अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने हस्ताक्षर कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। प्राचार्य डॉ. पीके पगारे एवं कार्यक्रम संचालक डॉ. ओपी शर्मा ने विद्यार्थियों को अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए उत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित मैराथन दोड़ में भाग लेने हेतु महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी गुप्ता ग्राउंड होशंंगाबाद के लिए प्रस्थान किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान
For Feedback - info[@]narmadanchal.com