होशंगाबाद। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आईकॉन सारिका घारू अपनी डेमो ईवीएम के साथ गांव-गांव जाकर महिलाओं, किसानों से गांव की चौपाल में मुलाकात कर सीधी बात कर उन्हें मतदान के लिये जागरूक कर रही हैं। लोगों को चौपाल तक बुलाने के लिये पहले लोकगीत, लोककला का माध्यम अपनाती हैं। मतदान का संदेश देने के साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग और असहाय लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं को बताती हैं।
कलेक्टर प्रियंका दास के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सारिका स्काईवाचिंग, थ्रीडी फिल्म शो, कठपुतली प्रदर्शन जैसे अनेक माध्यमों का प्रयोग आम लोगों को अपने संदेश देने के लिये कर रही हैं। मतदान के लिये वे डेमो ईवीएम तथा वीवीपेट की जानकारी भी देती है। सारिका ने आदिवासी विकासखंड केसला के पुरानी चीचा तथा उसके आसपास के गांव में अपना अभियान चलाया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मतदान करेगा सबका कल्याण का दिया संदेश
For Feedback - info[@]narmadanchal.com