इटारसी। मांझी मछुआ कल्याण समिति ने जिला मुख्यालय पर हुई जनसुनवाई में शिकायत की है कि विश्व मात्सिकी दिवस 2017 में 5 नवंबर से 20 नवंबर तक मप्र में मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग गोष्ठी पखवाड़ा मनाया गया था, परंतु सहायक संचालक मत्स्योद्योग जिला होशंगाबाद ने एवं ब्लाक स्तर पर मत्स्य विकास गोष्ठी पखवाड़ा का आयोजन नहीं किया है।
इस आयोजन से जिले एवं ब्लाक स्तर पर मछुआरों को कई प्रकार से शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकता है। जैसे मत्स्य विभाग के अधिकारी द्वारा संगोष्ठी में मत्स्य पालन से संबंधित संस्थाओं, समूहों और मत्स्य पालकों को राज्य एवं केन्द्र शासन की योजनाओं की जानकारी संगोष्ठी में समूह चर्चा के साथ मत्स्य पालन के अनुभव साझा करके इन अनुभवों से जहां नए मत्स्य पालकों को मत्स्य पालन के गुर सीखने को मिल सकते हैं, वहीं उनकी समस्याओं का समाधान भी मौके पर ही संभव हो जाता परंतु मत्स्य विभाग होशंगाबाद के अधिकारी मप्र शासन की योजनाओं का कार्यक्रम का लाभ मछुआरों को नहीं देना चाहते हैं। जनसुनवाई में कलेक्टर से शासन के कार्यक्रम अनुसार जिला एवं ब्लाक स्तर पर मत्स्य विकास गोष्ठी पखवाड़ा आयोजित करने का निवेदन किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

मत्स्य विकास गोष्ठी नहीं कराने पर नाराजी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com