इटारसी। न्यास कॉलोनी स्थित अंग्रेजी माध्यम के स्कूल साईं विद्या मंदिर के बच्चों ने आज दीपावली अवकाश से पूर्व मां लक्ष्मी के आगमन और प्रकाश उत्सव का जोरदार स्वागत किया। स्कूल कोऑर्डीनेटर मनीषा गिरोटिया ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी हिन्दुओं के प्रमुख त्योहार दीपावली को एसव्हीएम स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर कक्षा नर्सरी के बच्चों ने दीये में रंग भरे, केजी वन के बच्चों ने दीया डेकोरेशन व स्केच पेन से रंगोली को शीट पर उकेरा, तो केजी टू बच्चों ने आचार संहिता के डर से बिना आवाज के क्ले मटेरियल की सहायता से कृत्रिम पटाखे बनाकर इस त्योहार की रौनक में चार चांद लगाए। स्कूल के सभी शिक्षकों के साथ बच्चों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और त्योहार के महत्व को जाना। बच्चों ने अपने स्कूल शिक्षकों व प्रबंधन के साथ सुरक्षित आतिशबाजी देखी और आनंदोत्सव मनाया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मनाया आनंद उत्सव
For Feedback - info[@]narmadanchal.com