इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय में आज एड्स दिवस मनाया गया। एनएसएस बालक एवं बालिका इकाई के द्वारा एड्स रोग के प्रति जागरूकता के लिए इस विशेष दिवस पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. पीके पगारे एवं अतिथियों ने मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रज्ञा सोषल संगठन के कार्यक्रम प्रबंधक श्री हेंमत पुरी गोस्वामी जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स रोग से बचाव का सबसे अच्छा उपाय उसके प्रति जागरूकता है।
इस संगठन के परामर्श दाता रोहित दुबे ने बताया कि इस खतरनाक रोग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाना अनिवार्य है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासा व प्रश्नों को सामने रखा जिसका समाधान किया। प्राचार्य डॉ. पीके पगारे ने ऐसे कार्यक्रम की आवश्यकता पर जोर दिया। एनएसएस छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मुकेश बडोले तथा छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी आकांक्षा पांडेय ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मनाया एड्स दिवस
For Feedback - info[@]narmadanchal.com