इटारसी। अखिल भारतीय हिंदू महासभा संगठन द्वारा आज नाथूराम गोडसे का बलिदान महासभा के प्रदेश कार्यालय मालवीयगंज में मनाया गया। इस मौके पर मध्यप्रदेश संगठन मंत्री ने सभा मे उपस्थित कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई मे जितना गाँधी जी का योगदान रहा है। उतना ही नाथूराम गोडसे जी का योगदान रहा है। आज की युवा पीढ़ी को इस बात की जानकारी होना चाहिए पर सत्ताधरियों की कुनीतियों के कारण श्री गोडसे को इतिहास में दबा दिया गया। आप सभी युवा साथियों के हाथ मे मोबाइल है। आप इसकी जानकारी यूट्यूब से भी प्राप्त कर सकते हैं कि इस देश की आजादी ओर हिन्दू राष्ट्र बनाने में गोडसे जी का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है।
आज बलिदान दिवस पर मप्र संगठन मंत्री कन्हैयालाल रैकवार, जिला उपाध्यक्ष अगस्तमणि प्रजापति, संभाग अध्यक्ष बालबिहारी मालवीय, नगर अध्यक्ष अनुराग गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष राजा प्रजापति, उमेश चौधरी, नगर कोषाध्यक्ष प्रदीप प्रजापति, महामंत्री शशिकला रैकवार, सहमंत्री रवि प्रजापति, संगठन सलाहकार जितेश साहू, बालमुकुंद शास्त्री, अरूण कौषिक, पंकज काकोरिया, उदय मसानिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मनाया नाथूराम गोडसे का बलिदान दिवस
For Feedback - info[@]narmadanchal.com