इटारसी। सूर्यपुत्र शनिदेव की जयंती मंगलवार 15 मई को मनायी जाएगी। शनि मंदिर पुरानी इटारसी के व्यवस्थापक पं. सतीश जोशी ने बताया कि जयंती महोत्सव का यह 19 वॉ वर्ष है। शनि जयंती के अवसर पर मंगलवार को मंदिर में सुबह 8 बजे से हवन एवं अभिषेक, सुबह 11 बजे महाआरती तथा शाम 4 बजे से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। शनि जयंती के अवसर पर रात 8 बजे से स्थानीय भजन मंडली भजनों की प्रस्तुति देंगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मनेगी सूर्यपुत्र शनिदेव की जयंती
For Feedback - info[@]narmadanchal.com