स्व.सेठ कोदूलाल साहू (Late Seth Kodulal Sahu) की स्मृति दिवस
इटारसी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सेल के सचिव रमेश के साहू एडवोकेट (Adv. Ramesh Sahu) एवं न्याय मित्र ऐश्वर्य पार्थ साहू (Adv. Aishwarya Parth Sahu) एडवोकेट जबलपुर (Jabalpur) ने बताया कि कोविड-19 (covid 19) महामारी के दौरान न्यायालय की प्रक्रिया नियमित न चल पाने से जन मानस को न्याय प्राप्ति में अत्यधिक आर्थिक और अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते पिताश्री कोदूलाल साहू (Late Seth Kodulal Sahu की स्मृति में 1 जुलाई से 15 अगस्त के बीच मप्र उच्च न्यायालय में सभी प्रकार के जमानत, याचिका, अपील और अन्य प्रकरणों की ई-फाईलिंगऔर वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई निशुल्क कराए जाने हेतु चूनावाला चैरिटेबल ट्रस्ट (Chunawala Charitable Trust) ने निर्णय लिया है जो सांसद और कांग्रेस लीगल सेल के चैयरमेन विवेक कृष्ण तनखा (Sansad Vivek Tankha) की प्रेरणा से संभव हो रहा है।
श्री साहू ने बताया कि उक्त पुनीत कार्य में अभिभाषक संघ इटारसी, जिला अधिवक्ता संघ होशंगाबाद, रोटरी क्लब इटारसी, इनरव्हील क्लब इटारसी, मप्र तैलिक साहू सभा भोपाल एवं विपिन जोशी स्मारक समिति एवं पत्रकारों के द्वारा प्रस्तावित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर हाईकोर्ट में फाइल कराया जाएगा साथ ही साथ प्रत्येक अधिवक्ता साथी स्वयं भी एक प्रकरण का प्रस्ताव स्वयं दे सकते हैं। इस हेतु हेल्प लाइन नंबर 8349918111 जारी किया गया है। श्री साहू ने कहा कि जो जरूरतमंद, अपना प्रकरण उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं उनके प्रस्ताव चयन हेतु आमंत्रित है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

मप्र उच्च न्यायालय में निशुल्क ई फाइलिंग (E filing)और वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई

For Feedback - info[@]narmadanchal.com