नर्मदा पुरम । नर्मदा पुरम क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंडर 18 गल्र्स क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन कर सरकार की महिला सशक्तिकरण को लेकर चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की और आधुनिक समय में महिलाओं का हर क्षेत्र में सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए महिला खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।
नर्मदापुरम क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने सांसद माया नारोलिया का अभिवादन करते हुए ग्राउंड पर शेड निर्माण का प्रस्ताव दिया। प्रस्ताव की आवश्यकता को समझते हुए सांसद माया नारोलिया ने तत्काल सांसद निधि से शेड निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी। मैच के पूर्व सभी खिलाडिय़ों से परिचय भी प्राप्त किया।
इस मौके पर अनुराग मिश्रा मानसेवी सचिव, नर्मदापुरम जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश चौरे, योगेश परसाई, उपाध्यक्ष, महिला चयन समिति के दिलीप नामदेव, सिलेक्शन कमेटी के चेयरमेन संजय नाफड़े, एनडीसीए के सदस्य अनंत तिवारी, रामकृष्ण चौरे, नितेश राजपूत, गजेंद्र सलोंकी एवं महिला क्रिकेट कोच वर्षा पटेल और कृतिका चावरे, फाल्गुनी स्कोरर शिवानी संतोंरे, अंपायर हरीश हानोतीया, लक्की तोमर सहित नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा जिले की महिला टीम मौजूद रही।