इटारसी। अखंड राजपूताना सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार से महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समाज के महिला मंडल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
राजपूत समाज 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती मनाएगा। जयंती के कार्यक्रमों का शुभारंभ मंगलवार को राजपूत समाज की महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगताओं का आयोजन करके किया। महिला मंडल ने फ्रेन्ड्स स्कूल के सभागार शांतिभवन में चित्रकला प्रतियोगिता, प्रतिभा खोज, डांस और गायन प्रतियोगिता के अलावा अन्य सांस्कृतिक आयोजन भी किया।