इटारसी। रेलों में यात्रियों का सामान सुरक्षित नहीं है। जरा सी असावधानी होने पर चोर सामान लेकर भाग जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया अंडमान एक्सप्रेस में हुआ है। ट्रेन के स्लीपर कोच में तेलंगाना निवासी एक महिला का पर्स अज्ञात चोर ने उड़ा लिया है। पर्स में करीब दस हजार रुपए नगद और कुछ दस्तावेज थे। महिला यात्री सुनीता पति राममूर्ति ट्रेन के कोच एस-3 की बर्थ नंबर 68 से खम्म से भोपाल आ रही थी। घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे के आसपास की है। महिला यात्री की शिकायत पर जीआरपी ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पकड़ा मोबाइल चोर, कोर्ट ने भेजा जेल
जीआरपी ने चोरी के मोबाइल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से करीब 11 रुपए कीमत का एक मोबाइल जब्त कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है। जीआरपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल चोरी के आरोपी अभिषेक पिता निहाल सिंह जाटव को गिरफ्तार किया है। आरोपी सेवर पाली जिला धौलपुर का निवासी है। उसने 16 जून 18 को पंजाब मेल के स्लीपर कोच एस-10 की बर्थ नंबर 63 पर यात्रा कर रहे भोपाल निवासी यात्री अनिकेत पिता अविनाश गुहे 22 वर्ष का मोबाइल चुराया था।