इटारसी। 18 मई दिन शनिवार को दोपहर में प्लेटफार्म नंबर 7 पर हॉलिडे स्पेशल ट्रेन 12158 कोयंबटूर एक्सप्रेस गुजर रही थी तभी अचानक एक परिवार चलती ट्रेन से उतरने लगा जिस दौरान एक महिला एवं बच्ची का बैलेंस बिगड़ जाने से वह गिर गयी। घटना के समय मौजूद वेंडर रमेश सिंह उर्फ शेरा उम्र 55 वर्ष ने अपनी जान पर खेलकर महिला एवं बच्ची को बचा लिया। इस दौरान वेंडर रमेश सिंह के हाथ फट गया और उसमें से खून बहने लगा। वेंडर के इस जज़्बे को देखते हुए करुणोदय संस्था ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर वेलफेयर इंस्पेक्टर अशोक दुबे, मंगल प्रसाद मिश्र, भूपेश माथुर डब्ल्यूसीआरएमएस अध्यक्ष ,संस्था अध्यक्ष दिनेश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
महिला की जान बचाने वाले वेंडर का होगा सम्मान
For Feedback - info[@]narmadanchal.com