इटारसी। फरीदाबाद से बैतूल की यात्रा कर रही एक महिला को ट्रेन में करीब सवा दो लाख रुपए की चपत लगी है। अज्ञात चोर महिला का पर्स उड़ा ले गया जिसमें दस हजार रुपए नगदी के साथ ही मंगलसूत्र और अन्य जेवर सहित करीब दो लाख 16 हजार रुपए का माल था। महिला ने बैतूल पहुंचकर घटना की शिकायत दजऱ् करायी है, जहां से डायरी आने पर जीआरपी ने मामला दर्ज किया है।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार महिला यात्री राधा पति अमित जोशी, फरीदाबाद से बैतूल के लिए 6232जयंती जनता एक्सप्रेस के कोच एस-4 की बर्थ नंबर 9 पर यात्रा कर रही थी। ट्रेन के इटारसी पहुंचने से पूर्व आउटर पर अज्ञात ने उसका लाल रंग का पर्स उड़ा लिया। घटना 22 मई की है। महिला ने गंतव्य पर जाकर जीआरपी में मामला दर्ज़ कराया जहां से डायरी आने पर आज यहां जीआरपी ने मामला दजऱ् किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
महिला को लगी सवा दो लाख की चपत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com