इटारसी। रेल प्रशासन ने ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 02055/02056 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-वाराणसी-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (दो-दो ट्रिप) चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 02055 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-वाराणसी ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 14 एवं 21 मई को मुंबई से तथा गाड़ी संख्या 02056 वाराणसी-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 15 एवं 22 मई को वाराणसी से चलेगी। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर रुकेगी।
ट्रेन नंबर 02055 सीएसएमटी मुंबई से 14 एवं 21 मई को सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी जो दूसरे दिन शाम 6: 40 बजे इटारसी आएगी। इसी तरह से वाराणसी से यह ट्रेन सुबह 10 बजे 15 एवं 22 मई को प्रस्थान करेगी और रात 2:10 बजे इटारसी पहुंचेगी। रास्ते में ये गाड़ी ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, एवं इलाहाबाद छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 4 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित 22 कोच रहेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मुंबई-वाराणसी मध्य ग्रीष्मकालीन स्पेशल
For Feedback - info[@]narmadanchal.com