इटारसी। गोंचीतरोंदा रोड पर नयायार्ड मुक्तिधाम (New yard Muktidham) परिसर में युवाओं की टीम ने सफाई कर बारिश में उग आयी अनुपयोगी झाडिय़ों और घास की सफाई की। बारिश में इन झाडिय़ों और बड़ी घास में विषैले जंतुओं के रहने की आशंका होती है। युवाओं ने परिसर की सफाई करके इसे साफ-सुथरा बना दिया।
न्यूयार्ड के खेड़ापती मां दुर्गा समिति (Khedapati Maa Durga samiti) से जुड़े युवा प्रत्येक रविवार को मुक्तिधाम में श्रमदान कर सफाई करते हैं। इस रविवार भी समिति के सदस्य सर्पमित्र रोहित यादव, विकास चौरे, विवेक खांडेराव, अभिजीत यादव और यश जावले ने नि:स्वार्थ सफ़ाई की।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मुक्तिधाम में श्रमदान कर परिसर की सफाई की

For Feedback - info[@]narmadanchal.com