इटारसी। फाइटर फुटबॉल क्लब एवं खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्म कालीन फुटबॉल शिविर में आज होशंगाबाद पैरामाउंट के जूनियर खिलाड़ी एवं फाइटर फुटबॉल क्लब के जूनियर खिलाडिय़ों द्वारा एमजीएम कॉलेज ग्राउंड पर श्रमदान कर आपसी मैत्री मैच खेला गया। मैच में फाइटर फुटबॉल क्लब 3-0 से विजयी रही। मैच के रेफरी पवन उसरेट, माटी, मोनू एवं कोच कृष्णा साहू, भागवत सिंह राजपूत, रचित, अरविंद, विक्की, नीलेश, आकाश गुर्जर एवं क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, सचिव अजय चौधरी, उपाध्यक्ष महेंद्र मालवीय एवं सह सचिव रीतेश शर्मा, मैनेजर किशोर पांडे एवं समस्त फाइटर फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी उपस्थित रहे। मैच के पहले खिलाडिय़ों ने मैदान साफ कर श्रमदान किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मैत्री मैच में फाइटर क्लब विजयी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com