इटारसी। एक 12 वी कक्षा की छात्रा ने एक युवक द्वारा पीछा करने एवं मैसेज करके छेड़छाड़ करने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करायी है। छात्रा का कहना है कि उक्त युवक कई दिनों से उसका कोचिंग-स्कूल में पीछा कर रहा है, साथ ही व्हाट्सअप पर मैसेज करके उसे परेशान कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यास कॉलोनी क्षेत्र की एक 12 वी कक्षा की छात्रा ने शिकायत की है कि इंद्रा कालोनी निवासी तनवीर राइन उसे पिछले दो-तीन माह से हर जगह उसका पीछा करके एवं व्हाट्सएप पर मैसेज करके परेशान कर रहा है। छात्रा के मना करने और समझाने पर भी उक्त युवक ने अपनी हरकतें नहीं छोड़ी और लगातार उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़, पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्व कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मैसेज भेजता और पीछा करता था युवक, मामला दर्ज
For Feedback - info[@]narmadanchal.com