जय यादव, जय माधव के जयघोष के साथ एकजुटता का आव्हान
इटारसी। 20 मई को टीटी नगर, दशहरा मैदान भोपाल में होने वाले यादव महाकुंभ और परिचय सम्मेलन को लेकर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव प्रदेश के सभी जिलों में अन्य पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर, लगातार बैठकर कर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। गुरूवार को महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव इटारसी स्थित यादव भवन पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने शहर व शहर से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों से आये यादव समाज के लोगों से चर्चा कर 20 मई को यादव महाकुंभ में शामिल होने की अपील की है।
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के बैनर तले यादव भवन मेें आयोजित हुई बैठक में महासभा के पदाधिकारियों ने 20 मई को होने वाले यादव महाकुंभ व युवक-युवती परिचय सम्मलेन और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार रखें।
प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि 20 मई ऐतिहासिक दिन है। यह तीर्थ की तरह है। 20 मई को यादव महाकुंभ में तय होगा कि मप्र में हमारी स्थिति क्या है। हम सबको मिल कर हमारी ताकत तय करनी होगी। यादव समाज में जो भय का वातावरण बना हुआ है, उसे खत्म करना होगा।
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के उपाध्यक्ष कप्तान सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में कम ही स्थान हैं, जहां यादव समाज के भवन हैं। उनमें इटारसी भी एक है। 20 मई को होने वाला यादव महाकुंभ हमारे लिये अस्मिता की लड़ाई है, राजनैतिक दलों ने यादव समाज को हासिये पर डाल रखा है, हम सब को मिलकर यादव महासभा के लिये लड़ाई लडऩी है। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की प्रदेश महिला मंडल अध्यक्ष सविता यादव ने कहा कि पिछड़ा कहकर यादवों को एक कोने में रखा जाता है, हमेशा हमारे कंधों का उपयोग किया जाता रहा है। 20 मई को हम सब को अपनी ताकत दिखानी है। यूथ महिला विंग की अध्यक्ष प्रीति यादव ने कहा कि लक्ष्य बड़ा है, समय कम है। 20 मई को यादगार बनाना है। हम सब को मिलकर इतिहास रचना है। जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि आजादी की लड़ाई मेें यादवों का बड़ा योगदान है। सत्ता में बंदरबांट नहीं होना चाहिये। यादवों के साथ अन्याय हुआ है, हमें अपनी ताकत पहचानी होगी।
इस दौरान अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश महासचिव आत्माराम यादव, प्रदेश युवा मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र यादव, महासचिव रवि यादव, रामस्वरूप यादव जिला अध्यक्ष भोपाल, कोषाध्यक्ष रामसिंह यादव, पूर्व मंडी अध्यक्ष शीला यादव ने भी विचार रखे। इस अवसर श्री कृष्ण यादव समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष आरके यादव, अशोक यादव, फूलचंद्र यादव, नवल किशोर यादव, भाजपा पार्षद राजकुमार यादव, आकाश यादव, सृजन यादव, कांग्रेस नेता पंकज राठौर, किसान नेता विजय बाबू चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
यादव महाकुंभ और परिचय सम्मेलन 20 को भोपाल में
For Feedback - info[@]narmadanchal.com