यादव समाज कराएगा सामूहिक विवाह

Post by: Manju Thakur

इटारसी। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सर्व यादव समाज द्वारा आयोजित नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर रविवार को श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति की जिला स्तरीय बैठक श्रीयादव भवन गोपाल नगर सूरजगंज में आयोजित की गई।
समाज के जिलाध्यक्ष आरके यादव ने बताया कि आगामी 22 जनवरी बसंत पंचमी उत्सव पर छठवें वर्ष में श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव रुक्मणी मंगल के पावन पर्व पर नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर श्रीकृष्ण यदुवंशम स्मारिका का विमोचन सुबह सवा दस बजे से, दोपहर बारह बजे से युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बैठक में हुए निर्णय के अनुसार प्रतिभावान विद्यार्थियों, वरिष्ठ यदुजन तथा समाज के ऐसे व्यक्ति एवं युवक जिन्होंने सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर समाज का गौरव बढ़ाया है उनका सम्मान भी किया जाएगा। दोपहर तीन बजे से नि:शुल्क सामूहिक विवाह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आरके यादव, संरक्षक फूलचंद यादव, विमल सीरिया, मधुसूदन यादव, मनमोहन यादव, सूरज यादव, चित्रेश यादव सहित बड़ी संख्या में यदुजन मौजूद रहे।

error: Content is protected !!