इटारसी। श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति द्वारा दीपावली पर्व पर गोवर्धन पूजा अन्नकूट की रूपरेखा तय करने रविवार को एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष आरके यादव ने बताया कि आगामी 20 अक्टूबर शुक्रवार को दीपावली पर्व पर श्रीगोवर्धन पूजा अन्नकूट का आयोजन श्रीयादव भवन में किया जाएगा। कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं तैयारी के लिए सर्व यादव समाज की बैठक आज रविवार को सायंकाल 7 बजे से आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर समिति के फूलचंद यादव, मधुसूदन यादव, भगवानदास यादव, विनोद कुमार सीरिया, डॉ. मनोज यादव, नितिन यादव, रामौतार यादव, राजकुमार यादव, आदि ने समस्त यदुजनों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।