इटारसी। आज शासकीय एमजीएम पीजी कॉलेज में दो दिवसीय युवा उत्सव का रंगारंग आगाज हो गया। पहले ही दिन कालेज स्टुडेंट ने नृत्य, गायन सहित अन्य विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान एकल और समूह शास्त्रीय एवं सुगम गायन, पाश्चात्य गायन, एकल और समूह नृत्य, क्ले मॉडलिंग, दृश्य चित्रण आदि प्रतियोगिताएं हुईं।
दो दिवसीय महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पंकज चौरे, प्राचार्य डॉ. पीके पगारे, युवा उत्सव प्रभारी डॉ.राकेश मेहता ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्र्यापण एवं दीप-प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य डॉ. पगारे ने कार्यक्रम के उद्घाटन की घोषणा की। मुख्य अतिथि पंकज चौरे ने युवा उत्सव को विद्यार्थियों का प्रतिभा प्रदर्शन करने का बेहतर मंच बताया। युवा उत्सव प्रभारी डॉ.राकेश मेहता ने नियमों एवं प्रतियोगिताओं के विषयों की जानकारी दी तथा संचालन किया। युवा उत्सव में सभी विद्यार्थियों ने उत्साह सें भाग लिया। निर्णायकों में डॉ. गायत्री राय, डॉ. ओपी शर्मा, श्रीमती सुशीला बरबड़े, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. अरविन्द शर्मा एवं समस्त कालेज स्टाफ प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकिता पांडे, डॉ ताज कुरैशी, डॉ.पूर्णिमा अतुलकर, रीना उइके, दीक्षा पटैल, एवं ज्योति चौहान का विशेष सहयोग रहा।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
एकल गायन शास्त्रीय में राशि खाड़े प्रथम, एकल गायन (पाश्चात्य अश्विन डाले बीएससी बॉयो, एकल गायन सुगम राशि खाड़े प्रथम, ग्लोरी निधि द्वितीय, सुमित सिंह तृतीय, एकल गायन सुगम कुल 10 प्रतिभागी, समूह गायन पाश्चात्य में अश्विन डाले, निर्मित कैलिप, गौरव यादव, प्रथम रहे। एकल नृत्य शास्त्रीय सौरभ कोरी प्रथम, ग्लोरी निधि पन्ना द्वितीय, रेशम खान तृतीय रही। समूह नृत्य में सौरभ कोरी एवं गुप प्रथम, कृष्णा गोदरे एवं नैना, इशिता तिवारी, शिवानी ढोके, मोनिका, रेशम खान एवं गु्रप द्वितीय मुस्कान, काजल, प्रीति, सोनम, शिवा सोनी, प्रगति एवं दिव्या ग्रुप तृतीय। मिमिक्री में मोनिका चौरे प्रथम, स्थल चित्रण में विनी कैथवास प्रथम, रितु पवार द्वितीय, स्वर्णिम सोनिया तृतीय, क्ले माडलिंग में दीपाली चौरे प्रथम रही।