राष्ट्रीय कवि संगम करेगा नवोदित कवियों का सम्मान
होशंगाबाद। युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस 12 जनवरी को राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा अनूठा आयोजन विराट कवि सम्मेलन किया जा रहा है। जिसमें मप्र के चुनिंदा नवोदित कवियों को आमंत्रित किया है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष केप्टन करैया ने बताया कि सम्मेलन में मनोज दुबे कांटाफोड़ देवास, फईम राईन, अमित बिल्लौरे सोहागपुर, एसआर धोटे इटारसी, राहुल राय पिपरिया, सुनील भिलाला सिवनी मालवा, जितेन्द्र शर्मा सोहागपुर, तुल अलंकार, हरीश पांडे पिपरिया, प्रशांत मजबूर गाडरवाडा, नवीन व्यास पिपरिया, हिमांशु सिंह बाबई, पुरुषोत्तम गौर हरदा, सौरभ यादव होशंगाबाद, मदन तन्हाई इटारसी, प्रज्ञा जायसवाल सोहागपुर, स्वर्णा छेनिया इटारसी, सुनीता पटैल भोपाल, सारिका ताम्रकार भोपाल काव्य पाठ करेंगी। सभी नवोदित कवियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
श्री करैया ने बताया कि राष्ट्र जागरण धर्म हमारा के पवित्र उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय कवि संगम कार्यरत है। संगठन नवोदित नये साहित्यकार कवियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कार्य कर रहा है। काव्य की प्रतिभाएं जो घर पर दम तोड़ रही है, मंच नहीं है, अवसर नहीं है, ऐसे लोगों को निकालकर सामने लाने में प्रयासरत् है। संगठन से जो कवि जुड़े हैं उन्हें अवसर देने, सामथ्र्यवान बनाने के लिए संगठन काम कर रहा है। सम्मेलन में मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, विशिष्ट अतिथि सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, समाजसेवी डॉ. अतुल सेठा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रसन्ना हर्णे की उपस्थिति रहेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
युवा दिवस पर कल सेठानी घाट पर होगा कवि सम्मेलन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com