बनखेडी। आज जिले की बनखेडी तहसील कार्यालय में मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मौके पर तहसीलदार सुनील वर्मा द्वारा युवा मतदाताओं को परिचय पत्र वितरण किये गए। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित युवाओं और अधिकारियों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए निडरता ,निष्पक्षता से शांतिपूर्ण मतदान की शपथ दिलवाई गयी। निर्वाचन सुपर वाइजर उमाकांत मिश्रा द्वारा बताया गया कि आज मतदान क्रमांक 264 से 283 केंद्रों के नवीन परिचय पत्र वितरण किये गए हैं ।
कार्यक्रम में तहसीलदार सुनील वर्मा सहित नायाब तहसीलदार निधि पटेल ,नायाब तहसीलदार वंदना सिंह, निर्वाचन सुपर वाइजर उमाकांत मिश्रा ,।बी. एल. ओ. के के मिश्रा,अनिल स्वामी,मीना पटेल,चंद्रकांता धाकड़िया, लता गढ़वाल,पुष्पा गढ़वाल,मंजू मेहर,विनेश शर्मा एवम मनोज परते मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
युवा मतदाताओं को परिचय पत्र किये वितरण

For Feedback - info[@]narmadanchal.com