युवा शक्ति ने मनाया अटल जी का जन्मदिवस

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर युवा शक्ति संगठन के सदस्यों ने जयस्तंभ चौक पर आतिशबाजी कर खुशियां मनायीं। इस अवसर पर हलुआ प्रसाद वितरण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने कहा कि अटल जी महान एवं विराट व्यक्तित्व के धनी हैं। उनकी स्वच्छ छवि एवं स्पष्टवादिता के फलस्वरूप वे भाजपा ही नहीं अपितु अन्य राजनैतिक दलों के के साथ जन-जन के लोकप्रिय, सर्वमान्य एवं सम्मानित नेता हैं। उनके प्रधानमंत्री के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पोखरण परमाणु परीक्षण आदि अनेक योजनाओं के माध्यम से देश को उन्नति की अग्रसर किया।

it251217 1
इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, राममोहन राजपूत, दिनेश तिवारी, अरुण चौधरी, विश्वनाथ सिंघल, दीपक अग्रवाल, दीपक बस्तवार, जय किशोर चौधरी, ऋषि दुबे, दिलीप पटेल, दिलीप मैना, यज्ञदत्त गौर, कुलदीप रावत, अभिषेक कनोजिया, हरगोविंद सिंह राजपूत, गोलू मालवीय, जोगिंदर सिंह, दिनेश श्रीवास, देवेंद्र तिलोटिया, मनोज मालवीय, प्रशांत मनवारे, प्रदीप रैकवार, प्रकाश दुबे, शैलेष ओसवाल, आशीष सोलंकी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!