इटारसी। भारतीय जनता युवा मोर्चा इटारसी द्वारा 1 जुलाई को होने वाली युवा संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज वार्ड 33 बैठक आयोजित की। युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राहुल चौरे ने बताया कि आगामी 1 जुलाई को होशंगाबाद में वाहन रैली आयोजित होगी जिसमें बड़ी संख्या में इटारसी से हर वार्ड से बड़ी संख्या में युवा साथी होशंगाबाद जाएंगे। बैठक में मुख्य रूप से सभापति श्रीमती सरोज उईके, भाजपा नगर मंत्री पार्थ राजपूत, भाजपा कार्यालय मंत्री अभिषेक तिवारी, युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, संजू उके, चंद्रकांत नाहर,अमित मालवीय, सनी सिंह सहित अन्य युवा साथी उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
युवा संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक
For Feedback - info[@]narmadanchal.com