इटारसी। रेलकर्मियों की हितैषी रेलवे की लाल झंडा यूनियन द्वारा 2 जुलाई 18 को आयोजित युवा संवाद और उनके मन की बात एआईआरएफ महामंत्री कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा और कॉमरेड मुकेश गालव के साथ होगी। इस कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी कराने के लिए यूनियन की यूथ विंग ने आज रेलवे के विभिन्न विभागों में गेट मीटिंग की। युवा कर्मचारी इलेक्ट्रिकल, सिक लाइन, स्टेशन और यार्ड के विभिन्न रेल विभागों में पहुंचे और कार्यक्रम के विषय में जानकारी प्रदान की।
इस दौरान टीआरएस अध्यक्ष संतोष शुक्ल, यूथ अध्यक्ष आकाश यादव, अमित तिवारी, मंडल संगठक प्रीतम तिवारी, उपाध्यक्ष उमेश निकम, तौसिफ खान, रोहित तिवारी, शाखाओं से परमजीत शर्मा, भगवान कुसरंगे आदि शामिल हुए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
युवा संवाद कार्यक्रम: भागीदारी बढ़ाने हो रही गेट मीटिंग
For Feedback - info[@]narmadanchal.com