---Advertisement---
City Center
Vardhman school results
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

योजनाओं का लाभ नागरिकों को मिले : सांसद (Member of parliament)

By
On:
Follow Us

होशंगाबाद। सांसद उदयप्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल (Jila panchayat Adhyaksh Kushal Patel), विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh), ठाकुरदास नागवंशी( MLA Thakurdas Nagvanshi), प्रेमशंकर वर्मा(MLA Prem Shankar Verma), कलेक्टर धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर(SP hoshangabad Santosh Gour), डीएफओ एके पांडे (DFO AK Pandey), अपर कलेक्टर जीपी माली (Additional Collector GP Mali), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (CEO Manoj Sariyam) सहित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
सांसद श्री सिंह (Sansad Udaypratap Singh), ने कहा कि जिले में कृषि आधारित उद्योग स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जाए। इस हेतु प्रत्येक विधानसभा में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन आदि क्षेत्र में इच्छुक किसानो को चिन्हित कर लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने हेतु आधार उपलब्ध कराएं। कृषकों की आय में वृद्धि हेतु प्रत्येक विकासखंड में कृषि उत्पादक संगठनों का गठन करें। उन्होंने उज्ज्वला योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि योजनांतर्गत गैस एजेंसी हितग्राहियों के निकटतम स्थान से गैस सुविधा उपलब्ध कराए यह सुनिश्चित किया जाए।
सांसद श्री सिंह ने विस्थापित वनवासियो को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश बैठक में दिये। उन्होंने विस्थापितो की समस्याओं के निदान हेतु समिति गठित करने की बात कही।

सांसद ने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, अटल ज्योति अभियान, कोरोना संक्रमण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने हितग्राही मूलक योजनाओं अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो को शीघ्र गुणवत्ता से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय एवं समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए एवं यह सुनिश्चित करें कि स्वास्थ्य संस्थाओ/केन्द्रो में सभी उपचार उपकरण एवं सामग्री क्रियाशील रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत स्वीकृत राशि अनुरूप ही आवास निर्माण कार्य शामिल कर निर्माण कार्य किया जाए। सांसद श्री सिंह ने किसानों को समय पर बिजली की उपलब्धता मिले यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर क्रियान्वयन हेतु रोगी कल्याण समिति की बैठक निर्धारित समय पर आयोजित करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला शिक्षा समन्वयक एसएस पटेल ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित डिजिलेप कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तर पर विषय विशेषज्ञों द्वारा ई कंटेंट उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके माध्यम से शिक्षकों व अभिभावकों द्वारा वाट्सएप समूहों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान के क्रियान्वयन की जानकारी दी। बैठक में कृषि, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, वन, शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी दी।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Vardhman school results

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.