इटारसी। एमजीएम स्कूल के रजत जयंती वर्ष में स्कूल परिसर में आज से खेल प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई हैं। आज स्कूल में रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
एमजीएम स्कूल के खेल मैदान पर गुरुवार को रजत जयंती वर्ष में होने वाले खेल समारोह का उद्घाटन संस्था के वाईस प्रेसीडेंट फादर बिनोज, फादर डेनियल, श्री वर्गीस उपस्थिति थे। इस अवसर पर अंतर शालेय क्रिकेट कबड्डी, वाद-विवाद, डांस प्रतियोगिताएं हुई। स्कूल प्राचार्य एमजी शिबू ने अनुशासन पर बल दिया। कबड्डी मैच में नेशनल कबड्डी प्लेयर शैलेन्द्र चौधरी और शुभम यादव ने रेफरी की भूमिका निभायी। क्रिकेट खिलाड़ी अर्पण दुबे ने एम्पायरिंग की। आज के मैच में एमजीएम स्कूल ढाबाकलॉ, प्रज्ञान स्कूल, वर्धमान स्कूल ने अपने मैच जीते। क्रिकेट में सरवाईट स्कूल और सेमेरिटंस स्कूल जीते। शतरंज में अर्णव कैचे, वर्धमान स्कूल फाइनल राउंड में पहुंचे। 25 जनवरी को ऑडिटोरियम में वाद-विवाद और डांस की प्रतियोगिता होगी तथा खेल प्रतियोगिता में सेमी फाइनल मैच होंगे। क्रिकेट में वर्धमान स्कूल, जीनियस प्लेनेट, प्रज्ञान स्कूल, आईपीएस, एमजीएम स्कूल इटारसी, सेमेरिटंस होशंगाबाद, सरवाईट होशंगाबाद आदि ने और कबड्डी में आईपीएस, एमजीएम इटारसी, प्रज्ञान, वर्धमान आदि स्कूलों ने भाग लिया। आज नॉक आउट राउंड के मैच खेले गए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रजत जयंती वर्ष में हुई प्रतियोगिताएं
For Feedback - info[@]narmadanchal.com