इटारसी। अखिल भारतीय रविदास धर्म संगठन नर्मदापुरम के तत्वावधान में संत शिरोमणि रविदास महाराज की 651 वी जयंती महोत्सव एवं मिलन समारोह का आयोजन 28 फरवरी, बुधवार को सुबह 11 बजे से चमरदल महल तवानगर रानीपुर में होगा।
आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सरताज सिंह रहेंगे। इस अवसर पर विशेष अतिथि जांगड़ा महासभा के अध्यक्ष राजेश बांधेवाल, अभा धर्म संगठन के उपाध्यक्ष धन्नालाल जोड़वाल, जांगड़ा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पीसी चौधरी, धर्म संगठन के मीडिया प्रभारी राम गोविंद बारूआ, समाजसेवी कमल चौधरी, अहिरवार समाज संघ के प्रदेश सचिव मनोज बामने, अहिरवार समाज संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय अहिरवार सहित अनेक लोग मौजूद रहेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रविदास जयंती एवं मिलन समारोह 28 को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com