इटारसी। अनुविभागीय दंडाधिकारी(SDM Itarsi Satish Rai) ने संक्रमण की रोकथाम की दृष्टि से रविवार को इटारसी (Itarsi) शहर में टोटल लॉकडाउन (Total Lockdown) घोषित किया है। इस दौरान केवल मेडिकल की दुकानें सुबह 7 से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। इसके अलावा स्थानीय बाजार का समय भी परिवर्तित कर दिया है। अब रविवार को छोड़कर बाजार सुबह 9 से शाम 5 बजे (Bazar Opening Time 9 am to 5 pm) तक ही खुलेगा। उसके उपरांत दुकान खुलीं मिली तो दुकान सील होगी और अन्य आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। मेडिकल की दुकानों के लिए समय सुबह 7 से रात 11 बजे तक रहेगा।
जारी आदेश के अंतर्गत कंटेन्मेंट एरिया (containment zone) में किराना एवं राशन सामग्री केवल नगर पालिका इटारसी (Nagar Palika Itarsi) के माध्यम से ही सुरक्षा उपायों के लिए होम डिलीवरी होगी। किराना व्यापारी कंटेन्मेंट एरिया में स्वयं होम डिलीवरी नहीं करेंगे। सीएमओ इटारसी कंटेन्मेंट एरिया में केवल सुबह 8 से दोपहर 12 तक किराना और राशन सामग्री की होम डिलीवरी करेंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। बिना मास्क पाये जाने पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन अर्थदंड आरोपित करेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
धार्मिक कार्य होंगे, नियम के साथ
अनुविभागीय दंडाधिकारी सतीश राय (SDM Itarsi Satish Rai) से धार्मिक स्थलों पर धार्मिक गतिविधियों के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आदेश केवल बाजार या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए है जहां एक साथ अधिक भीड़ इकट्ठी होती है, धर्मस्थलों पर होने वाली धार्मिक गतिविधियों के विषय में उनका कहना है कि पूजा-पाठ, आराधना या अन्य गतिविधि हो सकती हैं, लेकिन निर्देशों और नियमों का पालन करते हुए। फिजिकल डिस्टेंसिंग हो, मास्क लगाएं और सबसे बड़ी बात भीड़ न लगायें।
आपके लोकप्रिय वेब पोर्टल नर्मदांचल पर समाचार, फोटोग्राफ और विज्ञप्ति
व्हाट्सएप नंबर
9424482884, 9424482883, 9425636464
मेल आईडी
manjurajthakur@gmail.com
Rohitnage4@gmail.com
पर भेजिए।