होशंगाबाद। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जवाहर बाल भवन भोपाल द्वारा कोरोना संकट की घड़ी में बच्चों को सृजनात्मक गतिविधियों से जोड़े रखने के लिए संकट में सृजन के तहत दो आयु वर्ग के 5 से 10 वर्ष तथा 11 से 16 वर्ष तक की आयु के बच्चो के लिए राज्य बाल श्री कला प्रतियोगिता का आनलाइन आयोजन 6 मई से 20 जून 2020 तक किया जा रहा है।
सृजनात्मक लेख में कविता, कहानी आलेख, सृजनात्मक कला में चित्रकला, हस्तकला, मूर्तिकला एवं प्रदर्शनकारी कला में संगीत, नृत्य, अभिनय विषय में रूचि रखने वाले सृजनशील बच्चे जवाहर बाल भवन की बेबसाइड जे ए डब्लू ए एच ए आर बी ए एल बी एच ए डब्लू ए एन बी एच ओ पी एस डाट सी ओ एम पर जाकर अपना पंजीयन करके आनलाइन इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है, विजेता बच्चों को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में जिले में संचालित आंगनबाड़ी, आईसीपीएस अंतर्गत संचालित बालगृहो एवं अन्य शासकीय संस्थाओं, बाल भवनो एवं विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत उक्त आयु समूह के बच्चे भाग ले सकते हैं।