होशंगाबाद। नर्मदापुर युवा मंडल एवं जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के द्वारा स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में 13 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता प्रदेश रत्न 2020 एसएनजी स्टेडियम में आयोजित होगी। इस शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता को लेकर बुधवार को नेहरू पार्क में आयोजन समिति व जिम संचालकों की बैठक आयोजित की गई।
आयोजन समिति के मनीष परदेशी व जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन सचिव विजय दिवोलिया ने बताया कि राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रदेश भर के कऱीब 200 से अधिक शरीर साधक अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में 1लाख 70 हजार रुपए के नगद पुरस्कार व ट्राफियां प्रदान की जाएगी। बैठक में नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन सचिव विजय दिवोलिया ने प्रतियोगिता के संबंध में कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के नामी बॉडी बिल्डर हमारे शहर में आ रहे है इसको लेकर समिति सदस्य आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें। बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शहर के फिटनेस हेल्थ क्लब की भी भागीदारी होगी। इस बैठक में अनिल आर्य, गजेंद्र पारोनिया, ऋतिक गुप्ता, शिवम अरोरा, अनिमेष सोनकर, सचिन मदनानी, अर्जुन बस्तवार, सलमान खान, लक्की राजपूत, प्रशांत मालवीय, गजेंद्र चौहान, प्रदीप कश्यप, अश्विनी सिकरवार, रूपेश राजपूत, कमल चव्हाण सहित शहर के बॉडी बिल्डर व अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 13 को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com