रामलीला के समय को लेकर मिले कलेक्टर से

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा, नगर इटारसी के गांधी ग्राउंड एवं सूखा सरोवर में रामलीला का आयोजन वर्षों से होता आ रहा है उसको आचार संहिता की आड़ में प्रशासन द्वारा बाधित करने एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों की सीमा समय सीमा आगे बढ़ाने को लेकर कलेक्टर महोदय से निवेदन किया एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों को चलाने की समय सीमा बढ़ाने की मांग की। कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया है कि स्थिति अनुरूप कुछ न कुछ विस्तारक यंत्रों के उपयोग में समय सीमा में छूट मिलेगी जिससे हमारे नगर में होने वाले धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रामलीला एवं गरबा के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग की समय सीमा बढ़ाई जा सकेगी।
इस मौके पर प्रांत सचिव मूलचंद साध, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल जगबीर राजवंशी, जिला उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ओम प्रकाश राणा, जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल संजय सोनिया, जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल अखिल पटेल, जिला सचिव अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अभिषेक यादव, जिला मीडिया प्रभारी विनोद कसार, नगर अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद प्रेम साहू उपस्थित थे।

error: Content is protected !!