इटारसी। नगर थाने की कमान रामस्नेही चौहान के पास ही रहेगी। यहां का चार्ज ले चुके विक्रम रजक को होशंगाबाद थाने की कमान सौंपी जा रही है। महज दो दिन में ही जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने एक ओर फेरबदल करके आरएस चौहान को इटारसी के लिए आदेश कर दिए और यहां से विक्रम रजक को कोतवाली टीआई होशंगाबाद भेज दिया। विभागीय सूत्र बताते हैं कि जिला मुख्यालय पर एक तेज-तर्रार टीआई की जरूरत महसूस की जा रही थी, इस लिहाज से विक्रम रजक फिट बैठ रहे थे, इसलिए उनको वापस होशंगाबाद बुलाया है। बता दें कि महेन्द्र सिंह चौहान के सारणी तबादले के बाद से यहां स्थायी टीआई की जरूरत थी। अब विक्रम रजक के पहुंचने से यह कमी पूरी हो जाएगी।