रानीपुर प्रकाश सराटे
रानीपुर जिला बैतूल में वीर दुर्गादास जी राठौर एवं भारत माता की सुंदर झांकी का नगर में भ्रमण करया। उसके पश्चात ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया, सुंदर झांकियों का नगरवासियों ने भव्य स्वागत किया। जुलूस में राठौर समाज के युवाओं ने तलवार बाजी का भी प्रदर्शन किया। तत्पश्चात राठौर समाज ग्राम ईकाई रानीपुर के सभी पदाधिकारी, सम्मानित स्वजातीय बंधु बड़ी संख्या में राठौर समाज की महिलाओं एवं युवाओं ने सहभागिता की। अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में पं. विरेन्द्र बिलगैया ने वीर दुर्गादास जी के जीवन का वर्णन करते हुए कहा कि संपूर्ण हिन्दू स्वाभिमान व रक्षा के लिए जिस तरह दुर्गादास जी ने जीवन जीया, निर्भीक अजेय उनसे प्रेरणा लेकर सतत समाज के कल्याण एवं रक्षा के लिए जीवन जीना चाहिए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

राष्ट्रवीर श्री दुर्गादास राठौर की 379 वी के स्मरण दिवस पर संकल्प
For Feedback - info[@]narmadanchal.com