इटारसी। पिपरिया जेल से रिमांड पर लाए गए आदतन अपराधी प्रकाश ठाकुर ने जीआरपी के समक्ष तीन वारदात करना कबूल किया है। जीआरपी ने तीन दिन की रिमांड के बाद उससे पचास हजार का माल जब्त किया है। मामले से जुड़ा एक आरोपी मिथुन मराठा अभी फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व पिपरिया जेल से लेकर आए आरोपी प्रकाश पिता लालचंद ठाकुर ने पूछताछ में तीन ट्रेनों में चोरी करना कबूल किया है। आरोपी ने इन वारदातों का मोबाइल, जेवर बरामद करा दिए हैं जिनमें एक मोबाइल, एक अंगूठी, एक जोड़ सोने की झुमकी, एक ट्राली बैग शामिल है। मामले का मुख्य आरोपी मिथुन मराठा अभी फरार है। आरोपियों ने ये चोरियां नर्मदा एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस और नांदेड़ एक्सप्रेस में की थीं। इन चोरियों में दो लाख का माल था जिसमें से पचास हजार की बरामदगी करायी गई है। आज जीआरपी ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रिमांड के दौरान कबूली आरोपी ने तीन वारदात
For Feedback - info[@]narmadanchal.com