इटारसी। कलियुग में वैवाहिक संबंधों को आदर्श पूर्ण बनाने कर्मयोगी श्रीकृष्ण की रुकमणि मंगल विवाह लीला एक सुंदर सकारात्मक संदेश प्रदान करती है। उक्त उद्गार काशी बनारस कथावाचक प्रियंका तिवारी ने यहां वंृदावन गार्डन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में व्यक्त किए।
उद्धव प्रसंग का वर्णन करते हुए कथावाचक सुश्री तिवारी ने कहा कि उद्धव विद्वान ब्राहमण थे। उन्हें श्री कृष्ण ने प्रेम संदेश लेकर गोप गोपिकाओं के पास वृंदावन भेजा। उद्धव गोपीकाओं को जब श्री कृष्ण के प्रेम की परिभाषा का ज्ञान भक्ति के रूप में प्रदान करने लगे तो गोपियों ने कहा उद्धव प्रेम की परिभाषा ज्ञान से समर्पण और विश्वास पूर्ण भक्ति से होती है, जिसे आप नहीं समझ सकते। कथा के अंतिम प्रहर में रुकमणि विवाह का वर्णन किया। इसी के साथ श्री कृष्ण रुकमणि विवाह समारोह बड़े धूमधाम से सचित्र झांकी के साथ मनाया।
बारात मुस्कान संस्था परिसर से निकाली गई जो न्यास कालोनी का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर पहुंची। व्यास मंच के समीप श्री कृष्ण रूक्मणि विवाह को मंचन किया गया। कथा का समापन दो फरवरी को महाआरती एवं भंडारे के साथ होगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

रूक्मणि विवाह की मंगल लीला देती है सकारात्मक संदेश
For Feedback - info[@]narmadanchal.com