रूठे मानसून को मनाने लगेगा मीठे चावल (Sweet rice) का भोग

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। इन दिनों सिंधी समाज (Sindhi Samaj) भगवान झूलेलाल (Jhulelal) की उपासना का पर्व झूलेलाल चालीहा (Jhulelal Chhaliha) मना रहा है। कोरोना (corona) महामारी के कारण चालीहा पर कोई महोत्सव न करके समाज के लोग अपने-अपने घरों में उपासना के साथ पूजन-अर्चन कर रहे हैं। जल देव वरुण को मनाकर अच्छी बारिश की कामना करने समाज के लोग अभी शाम को 7 बजे अपने-अपने घरों में भगवान झूलेलाल (Bhagwan Jhulelal) को मीठे चावल (sweet rice) का भोग लगाएंगे।
झूलण सेवा समिति के संरक्षक गोपाल सिद्धवानी (Gopal Siddhwani) ने बताया कि अच्छी बारिश के लिये हर वर्ष शहर में मीठे चावल का प्रसाद बांटा जाता है। इस बार कोरोना महामारी के कारण आज 31 जुलाई शुक्रवार, शाम 7 बजे सिंधी समाज के परिवार अपने-अपने घर पर मीठे चावल का भोग लगाकर भगवान श्री झुलेलाल से प्रार्थना करेंगे कि इस वर्ष अच्छी बारिश हो और विश्व का कल्याण हो।

Leave a Comment

error: Content is protected !!