इटारसी। ग्राम बिछुआ में रूद्र महायज्ञ एवं मानस प्रवचन समारोह में बड़ी संख्या में बिछुआ सहित आसपास के ग्रामीण श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
ग्राम बिछुआ में ज्ञान की गंगा बह रही है। मानस मर्मज्ञ गीता भारती यहां श्रद्धालुओं को ज्ञान अमृत पिला रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जब पाप और अत्याचार बढ़ते हैं तो भगवान मनुष्य के रूप में अवतार लेकर भक्तों की रक्षा करते हैं। इस दौरान कथा पंडाल में श्रीराम जन्मोत्सव भी मनाया गया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रूद्र महायज्ञ का आयोजन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com