इटारसी। कोर कमेटी सरपंच संघ केसला ने पुलिस थाने में एक ज्ञापन देकर अज्ञात लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और धमकाने की शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत चार टेकरा अंतर्गत ग्राम कासदाखुर्द में पंचायत द्वारा शासकीय निर्माण कराया जा रहा है, आज शनिवार को मिस्त्री और मजदूर काम कर रहे थे, कुछ पंच भी थे। सुबह 9:30 बजे दो अपरिचित पहुंचे और काम बंद करने को कहा। उन्होंने पूछा कि रेत कहां से ला रहे हो, ग्रामीणों ने बताया कि गांव की नदी से ही ला रहे तो उन्होंने डराते हुए कहा कि पूरे जिले में हमारा ठेका है, उन्होंने अपने साथियों को भी बुला लिया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच दुर्गेश धुर्वे को कॉल पर दी। सरपंच ने डायल-100 को कॉल करके जानकारी दी और घटनास्थल पर पहुंचने का आग्रह किया। थाना प्रभारी से फोन पर बात करायी तो उन्होंने शाम को 4 बजे थाने बुलाकर मामला खत्म करने को कहा तब ये लोग वापस हुए। कोर कमेटी सरपंच संघ ने कहा कि इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है, पूरे केसला में इस घटना की पुनरावृत्ति होती है तो सरपंच संघ एवं हमारा गांव संगठन जन आंदोलन करेगा। इस अवसर पर सरपंच संघ ग्राम जनपद पंचायत केसला, ग्राम पंचायत भरगदा, ग्राम पंचायत ढाबाकलॉ, ग्राम पंचायत कोहदा, ग्राम पंचायत नयाभाड़भूड़, ग्राम पंचायत तीखड़ के सरपंच सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने मांग का समर्थन किया है।