होशंगाबाद। नेशनल हाइवे 69 के रेलवे गेट क्रमांक 231 को एक ट्रक द्वारा टक्कर मारने से गेट ओएचई लाइन पर जा गिरा और ट्रेनों को मिलने वाली सप्लाई बंद हो गई। घटना के बाद जनशताब्दी सहित अन्य ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं। घटना के बाद मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग बंद हो गया है और अप ट्रेक पर आने वाली सभी ट्रेनों को जहां कि तहां रोक दिया गया है।
आरपीएफ के मुताबिक हाइवे 69 पर इटारसी की तरफ से एक ट्रक आ रहा था। उसने रेलवे के बंद गेट को जमकर टक्कर मारी। इससे गेट उछल कर ओएचई लाइन पर गिर गया। जिससे अप ट्रक का एक टार टूट गया है। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ जीआरपी और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ट्रक को जप्त कर लिया है। ओएचई लाइन को ठीक करने के लिए रेलवे की टीम को बुलाया जा रहा है। मामले में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र यादव का कहना है कि रेलवे गेट टूटकर ओएचई पर गिरा है, ट्रक जब्त कर लिया है। फिलहाल करवाई जारी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रेलवे गेट टूटकर ओएचई पर गिरा फिर…
For Feedback - info[@]narmadanchal.com