इटारसी। रेलवे द्वारा फ्लाईओव्हर एवं थर्ड लाइन के लिए अधिगृहीत की गई किसानों की जमीन की समस्या को लेकर मेहरागांव एवं आसपास के किसानों ने शनिवार को यहां आए सांसद राव उदय प्रताप सिंह से मुलाकात की। किसानों ने अधिगृहीत जमीन के मुआवजा वितरण एवं हर परिवार को नौकरी देने के नियम में आ रही समस्या बताई, जिस पर सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया।
सांसद श्री सिंह ट्रेन से दोपहर में यहां पहुंचे। उनके साथ विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, जिला भाजपा उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, पंकज चौरे, युमो जिला उपाध्यक्ष जोगिन्दर सिंह मौजूद थे। कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद सांसद सिंह अपने प्रतिनिधि संदीप मालवीय के निधन पर शोकाकुल परिजनों से मिलने श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। इसके बाद भाजपा नेता ओपी ठाकुर, हरवंश हूरा के यहां जाकर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। उन्होंने नपाध्यक्ष सुधा अग्रवाल के निवास पर कार्यकर्ताओं एवं विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल से मुलाकात की। यहां मुलाकात के बाद सिंह होशंगाबाद स्थित जिला भाजपा कार्यालय भी गए और स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर लोगों की समस्याएं सुनीं।
सांसद ने भाजपा जिला कार्यालय में जनता दरबार लगाकर आमजन की समस्या सुनी। वे जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिले। आम जनता की भी समस्या सुनकर और उसके जल्द निराकरण की बात कही। सांसद उदयप्रताप सिंह होशंगाबाद रेल्वे स्टेशन भी पहुंचे और स्टेशन मास्टर से चर्चा की। स्टेशन पर बैठे यात्रियों से मिलकर रेलवे स्टेशन को और बेहतर कैसे बनाएं इसके सुझाव भी मांगे। इस अवसर पर नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, पूर्व नपाध्यक्ष माया नारोलिया, जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार राठौर, मनोहर बड़ानी, प्रशन्ना हर्णे, राममोहन राजपूत, विवेक गौर, अनिल बुंदेला, हंस राय, दिनेश तिवारी, रोहित गौर, प्राणेश्वर साह, मनीष परदेशी, सत्यनारायण तिवारी, संध्या थापक, जीजी बाई आसरे, ज्योति रैकवार, परवीन बैग, सिम्मी पटेल, जयबाला निगम, ज्योति डेहरिया, सुनीता मिश्रा, जमना बावरिया, हिना अली, प्रशांत पालीवाल, नंदकिशोर यादव, दीपू हेमनानी, लोकेश तिवारी, रिषी दुबे, गोलू तिवारी, दीपक महाला, पार्षद जीतू तिवारी, अजय रतनानी, दुर्गेश चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।