इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ एससी एसटी एसोसिएशन ओबीसी यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में मंडल सचिव आरके यादव, मंडल कोषाध्यक्ष भूमेश माथुर के नेतृत्व में शाम 4:30 बजे डीजल लोको शेड ईसीसी बैंक के प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में एक रैली निकाली गई। जिसमें विजेता के रूप में अशोक दुबे, मिलन कुमार गुप्ता, रामस्वरूप महतो, खिल्ली राम मीणा, अतर सिंह यादव भी शामिल हुए। रैली विद्युत लोको शेड से होते हुए संघ कार्यालय पहुंची। जहां पर सभी प्रत्याशियों का ढोल बाजे व फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। तत्पश्चात इटारसी स्टेशन से होते हुए, एसीएसटी एसोसिएशन कार्यालय पर सभी प्रत्याशियों का पुनः स्वागत किया।
शहर के जयस्तंभ चौक पर रैली का स्वागत कांग्रेस सेवा दल के नेता अवध पांडे, राजकुमार उपाध्याय, पंकज राठौर, शेख फारुख, जय जनानिया एवं उनकी पूरी टीम ने किया। जयस्तंभ से होते हुए संघ कार्यालय जाकर रैली का समापन किया गया।
संघ प्रवक्ता जगदीश जुनानिया ने बताया कि रैली में सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारी एससी एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं ओबीसी यूनियन के पदाधिकारी कुंदन आगलावे, भगवती वर्मा, संजय कैचे, वकील सिंह, शेख रमजान, हेमराज सिसोदिया, राजेंद्र दुबे, गणेश प्रसाद, अर्जुन अटवाल कुलदीप दुबे, संतोष चतुर्वेदी, संतोष दुबे, अजय सेन, धर्मेंद्र, आनंद, भागीरथ मीणा, बबलू मीणा, प्रकाश भवते, विजय मीणा, लल्लू राम मीणा, शंभू दयाल मीणा, बनवारी लाल मीणा, रामजी लाल मीणा, मुकेश मीणा, चार्ल्सटन पावेल, पप्पू यादव, रितेश कुमार, पुरुषोत्तम सैनी,आस्तीन जार्ज, विनोद वर्मा, शक्ति सरण, राजीव रंजन, राजू चौधरी, वेलमुरूगन, संतोष लोवंशी, हसन नजमी, अमित सोनिया, भूषण कनौजिया, पुरुषोत्तम रघुवंशी, रामराजा यादव, अनुराग, देवेंद्र पांडे, प्रशांत नामदेव, प्रशांत इंगले, पीपी मोरया, गुलाब सरोदे, नितिन चौहान, सुशीलाबाई सहित करीब 225 के ऊपर संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रेलवे मजदूर संघ ने निकाला विजय जुलूस
For Feedback - info[@]narmadanchal.com