इटारसी। रेलवे स्टेशन की मुख्य द्वार की लिफ्ट खराब होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। खासकर बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को खासी दिक्कतें हो रही हैं। यहां लगा एस्केलेटर पहले से ही बंद पड़ा है, ऐसे में लिफ्ट में तकनीकि खराबी होने से लिफ्ट भी बंद हो गयी है। अब लोगों को सीढिय़ों से ब्रिज के ऊपर जाना पड़ रहा है।

बता दें कि रेलवे स्टेशन की लिफ्ट खराब होने की समस्या पहली बार नहीं हुई है। यहां की लिफ्ट ज्यादातर समय बंद ही रहती है। एक बार फिर यात्रियों को इन्हीं समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पहले जब यहां एस्केलेटर था, वह भी जब-तब बंद रहता था। स्थानीय प्रबंधन की अनदेखी के कारण यात्रियों को अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ती है। लिफ्ट खराब होने से महिला, बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है, उन्हें फुटओवर ब्रिज की सीढिय़ां चढ़कर प्लेटफार्म पर पहुंचना पड़ रहा है।