इटारसी। रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद यहां रेलवे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। फोन सुबह करीब 9:30 बजे आया जिसमें फोन करने वाले ने अपना नाम महेश खटीक बताया था। आनन-फानन में सुरक्षा एजेंसियों ने जांच प्रारंभ की और फुट ओवरब्रिज को यात्रियों से खाली कराया गया। वर्तमान में भी सुरक्षा एजेंसियां स्टेशन परिसर की जांच कर रही हैं। जांच में मैटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है।
गौरतलब है कि इटारसी रेल जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन 100 डायल को मिला जिसकी लोकेशन होशंगाबाद के रसूलिया की मिल रही है। 100 डायल से सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में सुरक्षा एजेंसियों ने फुट ओवरब्रिज पर जाकर जांच प्रारंभ की। हालांकि जांच में यह केवल अफवाह मिली है। जीआरपी के थाना प्रभारी बीएस चौहान के अनुसार मामले में तलाश जारी है और फोन करने वाले की तलाश की जा रही है।