इटारसी। विद्युत लोको शेड में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कर्मचारी वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में चल रही खेल प्रतियोगिताओं में महिला रेल कर्मचारियों की चम्मच दौड़ प्रतियोगिता कराई गई जिसमें 17 महिलाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में श्रीमती राखी तिवारी विजेता एवं अंजू कोरी उपविजेता रहीं। म्यूजिकल चेयर रेस में फ्रांस ना एंथोनी विजेता एवं दीपा मेहरा उप विजेता रही।
पुरुषों के डायरेक्ट वालीबॉल टूर्नामेंट में टीम के कप्तान सखाराम शर्मा, सी टीम के कप्तान शेख लतीफ के बीच मंडल विद्युत इंजीनियर वीरेंद्र कुमावत ने टॉस कराया। ए टीम ने लगातार दो 2 सेटों में 15-9 एवं15-11 से जीत दर्ज करा कर फाइनल मैच जीत लिया। पुरुष सिंगल कैरम में 27 रेल कर्मचारियों ने भाग लिया जिसमें पीएन परिहार विजेता रामबाबू उपविजेता रहे। पुरुष बैडमिंटन सिंगल में गजेंद्र सिंह विजेता, उप विजेता के रूप में राजकुमार गौतम रहे। इसी प्रकार युगल बैडमिंटन में राजेंद्र मसीह एवं गजेंद्र सिंह विजेता तथा वीरेंद्र कुमार और जितेंद्र मीना उपविजेता रहे। बैडमिंटन डबल में संतोष शुक्ला एवं अजय सेन विजेता एवं मनोज विजेता एमडी पटेल उपविजेता रहे। टेबल टेनिस संतोष शुक्ला मनोज जोसेफ उपविजेता रहे। बिलियर्ड गेम में एल्विन नायक विजेता अभ्यंक गुप्ता उपविजेता रहे। इस प्रकार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर संतोष शर्मा ने सभी खिलाडिय़ों सौहार्द्रपूर्ण वातावरण के चलते सफल खेल आयोजन पर सभी को हार्दिक बधाई दी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

रेल खेल प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने दिखाया दमखम
For Feedback - info[@]narmadanchal.com